टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी इस शादी सीजन में शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. हाल ही में अंकिता की मेहंदी की रस्म हुई. इस मेहंदी सेरेमनी की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. अंकिता लोखंडे अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली है.
अंकिता के हाथों पर मेहंदी लगाते वीना की काफी सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. सामने आई तस्वीरों और वीडियो में अंकिता मस्ती और जश्न में डूबी नजर आ रही हैं. इसके साथ ही अंकिता ने अपनी मेहंदी की रस्म में खूब डांस भी किया.
आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन 14 दिसंबर को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में शादी करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता और विक्की 12 दिसंबर को सगाई करेंगे. 13 दिसंबर को हल्दी और संगीत का आयोजन रखा गया है. खबर है कि दोनों की शादी में उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे.
ये भी देखें : Priyanka Chopra ने पूरी की 'सिटाडेल' की शूटिंग, BTS फोटो शेयर कर लिखा नोट