Charanjit Singh Channi PC: पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद राज्य के पहले दलित सीएम (Dalit CM) चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी को एक गरीब आम आदमी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए धन्यवाद दिया. प्रेस कांफ्रेंस में नवजोत सिंह सिद्धू के साथ हरीश रावत और (Sidhu & Harish Rawat) दूसरे बड़े नेता भी मौजूद थे. चन्नी ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सोच गरीबों के साथ है, वो गरीबों के साथ खड़े होने वाले नेता हैं. चन्नी ने इस मौके पर कई बड़े ऐलान करते हुए कहा कि, किसानों के बकाया बिजली और पानी बिल माफ होंगे. उन्होंने अवैध खनन और रेत माफिया पर कार्रवाई का भी भरोसा दिया. चन्नी ने सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का भी निवेदन किया.
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी बोले कि आज एक आम आदमी पंजाब का सीएम बना है और ये आम आदमी गरीबों के हक में काम करेगा. उन्होंने कहा कि एक समय मेरे घर में छत भी नहीं होती थी, मेरी मां ने दूसरे के घरों में काम करके मुझे पाला है. मैं गरीबों के हक में काम करूंगा और जो पार्टी कहेगी वो करूंगा. किसानों को लेकर चन्नी ने कहा कि- ये किसानों की सरकार है. किसानों पर कोई आंच आएगी, तो मैं अपना गला काट कर दे दूंगा. अगर किसान डूबा, तो देश डूब जाएगा.
चन्नी ने पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि कैप्टन साहब (Captain Amarinder Singh) बहुत अच्छे इंसान हैं और उन्होंने पंजाब के लिए बहुत अच्छा काम किया है. हमारी कोशिश होगी कि हम उनके अच्छे कामों को आगे ले जाएं और सरकार के बचे हुए काम जल्दी पूरा करें.
ये भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब में 'कलह' खत्म नहीं, सुनील जाखड़ को नवजोत सिद्धू पर ऐतराज