दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने एक और उपलब्धि हासिल की है. रोनाल्डो इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने ईरान के पूर्व स्ट्राइकर अली देई (Ali Dei) को पीछे छोड़ दिया है. वैसे रोनाल्डो ने यूरो 2020 के दौरान ही सबसे ज्यादा गोल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी.
रोनाल्डो ने अब तक 111 गोल दागे हैं. मैच के बाद रोनाल्डो ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं, इसलिए नहीं कि मैंने रिकॉर्ड तोड़ा है. बल्कि उस खास पल के लिए जो हमारे पास था.