महिला रेसलर अंशु मलिक (Anshu Malik) ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप (world wrestling championship) में भारत का ढंका बजाया है. वे फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं. 19 साल की अंशु ने सेमीफाइनल मुकाबले में 57 किलोग्राम भार वर्ग में जूनियर यूरोपीय चैम्पियन सोलोमिया विंक को हराया.
लिहाजा, फाइनल में पहुंचने वाली अंशु, सुशील कुमार और बजरंग पूनिया (Sushil Kumar and Bajrang Punia) के बाद तीसरी भारतीय पहलवान बन गई हैं. हालांकि, पुरुषों में सुशील ही फाइनल की बाधा पार कर गोल्ड लाए थे.
वहीं, अब तक भारतीय महिला पहलवानों की बात करें तो इसमें गीता फोगाट (Geeta Phogat), बबीता फोगाट (Babita Phogat), पूजा ढांडा ((Pooja Dhanda)) और विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ब्रॉन्ज मेडल ही जीत सकी हैं.
अंशु मलिक के अलावा, सरिता मोरे (Sarita More) से भी ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद रहेगी. दरअसल सरिता मोरे अपने सेमीफाइनल मैच में हार गईं थी
ये भी पढ़ें: FIH Hockey Stars Awards: इंडियन हॉकी प्लेयर्स ने 8 अवॉर्ड जीतकर किया क्लीन स्वीप, Belgium भड़का