बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की आगामी बायोपिक में अभिनय करने वाली थीं. लेकिन अब खबर आ रही है कि अनुष्का अब यह फिल्म नहीं कर रही हैं. अब वो झूलन के किरदार में नजर नहीं आएंगी. हालांकि अभी एक्ट्रेस के इंकार करने की वजह का पता नहीं लग पाया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अनुष्का की प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्ज ही इस फिल्म का निर्माण करेगी. वही कहा जा रहा है कि निर्माता अब इस फिल्म के लिए किसी नए कलाकार को कास्ट कर सकते हैं.
जनवरी 2020 में झूलन की बायोपिक में अनुष्का के काम करने की बात सामने आई थी. उसी वक्त अनुष्का को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारतीय क्रिकेटर के साथ देखा गया था. साथ ही वो भारतीय जर्सी पहने भी नजर आईं थीं.
बायोपिक में क्रिकेटर झूलन के पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के चकदाहा से लेकर लॉर्ड्स तक के सफर को दिखाया जाएगा, जहां भारत महिला विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से हार गया था.
ये भी देखें : Zeenat Aman को फिल्मों में झरने के नीचे क्यों नहलाया जाता था? एक्ट्रेस के जवाब ने की कपिल की बोलती बंद