कपिल शर्मा (Kapil sharma) के शो पर इस बार की खास मेहमान होंगी बीते जमाने की दिग्गज अदाकारा जीनत अमान(Zeenat Aman), पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) और अनिता राज(Anita Raj). हाल ही में शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें कपिल अपने अंदाज में सबकी खिंचाई करते दिख रहे हैं. लेकिन कपिल ने जीनत अमान से जो सवाल पूछा उसका एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब देकर कपिल की ही बोलती बंद कर दी.
कपिल ने कहा, 'कभी ये झरने के नीचे शावर ले रही हैं तो कभी बारिश में नहा रही हैं. जीनत जी, कभी आपने अपने डायरेक्टर से पूछा नहीं कि आपको क्या लगता है कि मैं घर से नहा कर नहीं आती?' कपिल की ये बातें सुनकर वहां मौजूद गेस्ट और दर्शक सभी जोर से हंस पड़े.
जीनत ने कपिल के सवाल का मजेदार जवाब देते हुए कहा, 'मेरे जहन में किसी ने डाला कि जब आपको बारिश में नहलवाते हैं तो प्रड्यूसर के यहां पैसों की बारिश होती है.'
कपिल यहीं नहीं रुके और उन्होंने पूनम ढिल्लन की खूबसूरती पर जोक मारते हुए कहा, सनी देओल ने फिल्म सोहनी महिवाल में आपके साथ रोमांस किया लेकिन उसके बाद वो सीधा मारपीट वाली फिल्मों पे उतर आए.
प्रोमो में इसके बाद वाले एपिसोड की भी झलक देखने को मिली. जिसमें म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक, सिंगर्स साधना सरगम और अमित कुमार नजर आएंगे.
ये भी देखें :Vicky Kaushal-Katrina Kaif wedding : थाईलैंड की सब्जियों से लेकर 5-लेयर केक तक, ये है पूरा मेन्यू