Arjun Kapoor share poster of Upcoming Movie The Ladykiller: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया है. अपनी अगली फिल्म में वो लेडी किलर के किरदार में नजर आने वाले हैं. अर्जुन अब फिल्म द लेडीकिलर (The Ladykiller) में दिखाई देंगे. अर्जुन ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर फैंस को जानकारी दी.
अजय बहल के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म का पोस्टर अर्जुन ने ट्वीटर पर शेयर किया. पोस्टर में अर्जुन जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं. पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा – इसमें थ्रिल है, रोमांस है, इमोशन है, सस्पेंस है...पेश है – द लेडीकिलर.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन हाल ही में फिल्म भूत पुलिस में नजर आए थे. जिसमें उनके साथ सैफ अली खान भी थे.
ये भी पढ़ें : Abhishek Bachchan पिता अमिताभ बच्चन को मानते हैं 'रोल मॉडल', इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई