Drugs Case: ड्रग्स केस में गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के भाई आगिसिल्स डेमेट्रियड्स की गिरफ्तारी के बाद अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने स्टेटमेंट जारी करके कहा है कि इससे उनका कोई लेना देना नहीं है. अर्जुन रामपाल ने अपने बयान में कहा, 'प्यारे दोस्तों, फॉलोअर्स और पब्लिक, जितना हैरान आप इस खबर को सुनकर हैं, उतना ही मैं भी हूं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हर न्यूज में मेरा नाम अनावश्यक रूप से घसीटा जा रहा है, जबकि मेरा इससे कोई संबंध नहीं है. जहां तक मेरे परिवार और मेरा संबंध है, मेरा परिवार और मैं कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं.
अगर किसी इंसिडेंट में मेरे पार्टनर के रिश्तेदार का नाम आ जाता है तो उसमें मेरा नाम कैसे? मैं कहना चाहता हूं कि उनके साथ हमारा और कोई कनेक्शन नहीं है, बस इसके अलावा कि वे मेरी गर्लफ्रेंड के भाई हैं.'
उन्होंने कहा कि 'मैं मीडिया से अपील करता हूं कि मेरा नाम लेकर इस मामले में हेडलाइन ना बनाएं क्योंकि इससे मेरे और मेरे परिवार को दिक्कत होती है. हमें अपने लीगल सिस्टम पर भरोसा है. जो कोई भी कानून का उल्लंघन करेगा उसे सजा जरुर मिलनी चाहिए. मुझे सिस्टम पर पूरा विश्वास है.'
बता दें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई आगिसिल्स डेमेट्रियड्स को गोवा में उसके पास से ड्रग्स बरामद करने के बाद शनिवार को गिरफ्तार किया था. उनके पास से चरस भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें : Akshay Kumar के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, दिवाली पर रिलीज होगी फिल्म Sooryavanshi