दुनियाभर में मशहूर हुआ सीरीज 'मनी हाइस्ट'( Money Heist) का हिंदी अडैप्टेशन (adaptation) 'थ्री मंकीज' (Three Monkeys) इन दिनों सुर्खियों में है. खबर है कि अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने 'थ्री मंकीज' की शूटिंग शुरू कर दी है. खबरों के मुताबिक अर्जुन को सीरीज में वही किरदार मिला है जो ओरिजनल 'मनी हाइस्ट' में द प्रफेसर का है. अर्जुन ने शूट से अपनी एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
तस्वीर में वह दाढ़ी वाले लुक में नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'लाइट्स कैमरा ऐक्शन. एक बार फिर सेट पर. एक नया सफर शुरू.' खबरों की माने तो 'थ्री मंकीज' का डायरेक्शन मशहूर डायरेक्टर जोड़ी अब्बास-मस्तान करने जा रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन जल्द ही कंगना रनौत के साथ फिल्म 'धाकड़' में नजर आएंगे जिसमें वह विलन रुद्रवीर के किरदार में होंगे. इसके अलावा अर्जुन फिल्म 'द बैटल और भीमा कोरेगांव' में भी नजर आएंगे.
ये भी देखें :Salman Khan ने की 'अंतिम' में Aayush Sharma के ट्रांसफ्रॉर्मेशन की तारीफ, बोले - में हैरान था