एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा (Ayush Sharma) की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (Antim: The Final Truth) में आयुष का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है, जिससे सलमान भी काफी इम्प्रेस हैं. हाल ही में फिल्म का एक BTS वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में कलाकारों और क्रू ने राहुलिया यानी आयुष के सफर को दिखाया है. इस फिल्म में आयुष लवर बॉय इमेज से आगे बढ़कर खतरनाक गैंगस्टर के रूप में नजर आ रहे हैं.
वीडियो में सलमान भी आयुष की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. वहीं निर्देशक महेश मांजरेकर ने बताया कि, 'आयुष ने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के साथ वाकई में कड़ी मेहनत की है.'
बता दें फिल्म में आयुष एक दमदार विलेन का किरदार निभा रहे हैं. आयुष के किरदार का नाम राहुलिया है. वहीं फिल्म में सलमान खान एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे. बता दें कि फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' 26 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज होगी.
ये भी देखें : आलिया भट्ट की फिल्म Gangubai Kathiawadi की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, अब इस दिन रिलीज होगी फिल्म