कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों तमिलाडु के दौरे पर हैंऔर वो रोज ही लगातार पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं. राहुल गांधी ने करूर के रोड शो में पीएम नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम ही वो शख्स हैं जिनके जरिए बालाकोट एयर स्ट्राइक से पहले उसकी जानकारी रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को मिली. हालांकि राहुल गांधी ने इस दौरान अर्नब का नाम नहीं लिया राहुल गांधी ने कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में सिर्फ प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृह मंत्री और वायुसेना प्रमुख को जानकारी थी और ऐसे में किसी दूसरे शख्स को जानकारी लीक कैसे हुई