Uttrakhand पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने राज्य में होने वाले चुनाव के मद्देनजर बिजली सप्लाई को लेकर जनता से बड़ा वादा किया. केजरीवाल बोले कि अगर राज्य में AAP की सरकार बनी तो जनता को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी. इसके अलावा किसानों को भी मुफ्त बिजली मिलेगी. उत्तराखंड में अगले साल के शुरूआती महीनों में विधान सभा चुनाव होने हैं और आम आदमी पार्टी की तयारी इस बार पूरी गंभीरता के साथ राज्य के चुनावी समर में कूदने की है.
डश्रडून में बोलते हुए केजरीवाल ने बिजली से सम्बंधित तीन और घोषणाएं की. उन्होंने दावा किया कि सरकार बनने पर उत्तराखंड को 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली मिलेगी. बिजली के अनियमित बिलों को माफ कर नए सिरे से बिलिंग व्यवस्था अपनाई जाएगी और तीसरा अहम ऐलान राज्य के किसानों को मुफ्त बिजली देने का है. वहीं AAP के ऐलान के बाद उत्तराखंड कि मौजूदा बीजेपी सरकार ने भी 24 घंटे बिजली देने का फैसला किया है.