दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान किया है. पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी या किससे गठबंधन करेगी इसे लेकर केजरीवाल ने कोई बयान नहीं दिया है. बता दें कि पार्टी के राज्यसभा सांसद और महासचिव संजय सिंह बीते कई महीनों से उत्तर प्रदेश में संगठन खड़ा करने में लगे हुए हैं. केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में रहने वाले कई यूपी के लोग उनके पास आए और कहा कि वो उनके राज्य में भी चुनाव लड़ें क्योंकि वो दिल्ली में हुए विकास से खुश हैं.