शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के ड्रग्स केस से जुड़े बॉम्बे हाई कोर्ट के बेल ऑर्डर सामने आने के बाद बॉलीवुड हस्तियों ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पर नाराजगी जाहिर की है. डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने NCB की आलोचना करते हुए लिखा, 'आर्यन खान की बेगुनाही सामने आने के बाद यह लोकतंत्र पर बहुत बड़ा मजाक है कि जांच एजेंसियों को अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल करने के लिए जवाबदेह नहीं बनाया गया है. अगर यह शाहरुख खान के बेटे के साथ हो सकता है तो आम लोगों के साथ क्या होगा भगवान जाने?'
एक और ट्वीट में हाई कोर्ट के बेल ऑर्डर की कटिंग को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आर्यन खान के केस में 2 अलग-अलग कोर्ट के फैसलों की तुलना करना डरा देने वाला है. इससे सवाल उठता है कि आखिर कोई न्याय व्यवस्था पर विश्वास कैसे कर सकता है?'
फिल्म मेकर संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) ने भी एक कड़ा सवाल पूछा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'तो आर्यन खान, जैसा की बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि मासूम है और मासूम था. अब जो उसने झेला, उसके परिवार ने झेला, इसका हर्जाना कौन भरेगा.'
बता दें, 21 नवंबर को सामने आए बॉम्बे हाई कोर्ट के बेल ऑर्डर में साफ तौर पर कहा गया है कि आर्यन खान के खिलाफ एनसीबी कोई भी ठोस सबूत हासिल नहीं कर सकी है और इसी आधार पर आर्यन को जमानत पर रिहा किया गया है.
ये भी देखें : Alia Bhatt और आथिया शेट्टी समेत फिल्मी सितारों ने Aditya-Anushka के संगीत में मचाया धमाल, देखिए वीडियो