Bollywood congratulates Shah Rukh Khan: क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आखिरकार बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. आर्यन को बेल मिलने पर बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन शेयर किए.
आर माधवन ने ट्वीट कर लिखा- "शुक्र है भगवान का. एक पिता होने के नाते मैं राहत महसूस कर रहा हूं. उम्मीद है सारी अच्छी और पॉजिटिव चीजें हों."
एक्टर सोनू सूद ने हालांकि आर्यन का नाम नहीं लिखा लेकिन उनको जमानत मिलने के के ठीक बाद लिखा- "समय जब न्याय करता है, तब गवाहों की जरूरत नहीं होती"
डायरेक्टर हंसल मेहता ने ट्वीट कर लिखा - "मैं आज रात पार्टी करूंगा"
स्वरा भास्कर ने लिखा - "फाइनली"
सिंगर मीका सिंह ने ट्वीट कर कहा- "आर्यन तुम्हें बधाई. मुझे खुशी है कि तुम्हें आखिरकार जमानत मिल गई है. शाहरुख भाई भगवान के घर में देर है लेकिन अंधेर नहीं. आपने हम सबका बहुत साथ दिया है. भगवान आपके परिवार का ख्याल रखेगा."
संजय गुप्ता और अतुल कासबेकर समेत कई बॉलीवुड सितारों ने भी आर्यन को जमानत मिलने पर खुशी जताई है.
ये भी देखें : Aryan Khan को बॉम्बे HC से मिली बेल, शाहरुख खान की 'मन्नत' हुई पूरी