Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM इस बार यूपी चुनाव में 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए अपनी तैयारियों को तेज करते हुए गुरुवार को बाराबंकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस सिर्फ मुसलमानों का वोट लेती हैं, पर उन्होंने कभी उन्हें नेता नहीं बनाया. ओवैसी ने कहा कि जैसे सभी जातियों के अपने अपने नेता हैं वैसे क्यों मुसलमानों का कोई नेता नहीं है.
रैली में जुटी भीड़ से आह्वान करते हुए ओवैसी बोले कि मुसलमानों को अब किसी के पीछे चलने की बजाए खुद को नेता के रूप में स्थापित करना ही होगा. ओवैसी ने कहा की आजादी के बाद से सभी दलों ने मुस्लिम समाज का इस्तेमाल बस वोट के लिए किया है, हमारे लोगों को नेता नहीं बनाते ये लोग.