गुजरात के निकाय चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM भी ताल ठोक रही है. पार्टी अहमदाबाद और भरूच में भारतीय ट्राइबल पार्टी के साथ मिल चुनाव लड़ रही है. इतवार को अहमदाबाद पहुंचे ओवैसी ने गुजरात में आदिवासियों, मुसलमानों, दलितों और अन्य पिछड़ा वर्ग के बीच एकता बढ़ाने पर जोर दिया. ओवैसी ने कृषि कानूनों का मसला भी उठाया और कहा कि किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी कि नींद उड़ा दी है और सरकार को ये कानून वापस लेने ही पड़ेंगे. ओवैसी बोले कि पीएम ‘बड़े दिल’’ वाले बनें और उन किसानों का दर्द समझें जो कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर पिछले दो महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस रैली में ओवैसी के साथ भारतीय ट्राइबल पार्टी के अध्यक्ष छोटू वसावा भी थे.