बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद से जारी हिंसा को लेकर आपत्ति उठा रहे तमाम दलों में अब AIMIM भी शामिल हो गई है. पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने हिंसक घटनाओं की निंदा करते हुए ममता बनर्जी को नसीहत दी है कि लोगों की जिंदगी बचाना उनका पहला कर्तव्य है. ओवैसी के मुताबिक अगर कोई सरकार ऐसा करने में नाकाम है तो इसका अर्थ है कि वो अपने मौलिक कर्तव्य को निभाने में विफल है. दरअसल बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद से हिंसा जारी है और बीजेपी ने स्पष्ट रूप से इसके लिए TMC को जिम्मेदार ठहराया है. बीजेपी ने दावा किया है कि 2 मई से लेकर 4 मई के बीच उसके 9 कार्यकर्ताओं की हत्या की जा चुकी है.