बीजेपी ने असम के लिए अपने 70 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इनके नामों का ऐलान करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल एक बार फिर माजुली सीट से लडेंगे. वहीं वित्त मंत्री हेमंत बिस्व सरमा जालुकबरी सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे. अपनी पहली सूची में पार्टी ने तीन मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा की है. रूपोहिहाट से नाजीर हुसैन को टिकट दिया गया है तो सोनाई सीट से अमिनुल हक लस्कर को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा कादिरू जजमान जिन्नाह को लाहरीघाट से टिकट मिला है. असम में विधान सभा की 126 सीटें हैं और यहां 27 मार्च से तीन चरणों में चुनाव होना है.