शुक्रवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा के बीच तीखी झोंक का समाचार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक में शर्मा समेत कई नेताओं ने जल्द आंतरिक चुनाव करवाने की मांग उठाई जिस पर गहलोत भड़क गए. गहलोत ने मांग उठाने वाले लोगों से पूछा कि क्या उन्हें सोनिया गांधी के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में अशोक गहलोत करीब 15 मिनट तक बोले. जहां उन्होंने कहा कि आज किसान आंदोलन, महंगाई, अर्थव्यवस्था जैसे कई अहम मसले जारी हैं फोकस करना जरूरी है और संगठन के चुनाव बाद में भी कराए जा सकते हैं.