बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की खराब परफॉर्मेंस के बाद पार्टी के अंदर फिर सवाल उठने लगे हैं. कपिल सिब्बल ने कहा कि लोग अब कांग्रेस को विकल्प के तौर पर नहीं देख रहे, जिसपर गहलोत ने सिब्बत को नसीहत दी है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कपिल सिब्बल को कहा है कि ... पार्टी के आंतरिक मसलों को मीडिया में सार्वजनिक न करें, इससे कार्यकर्ताओं के मनोबल पर असल पड़ता है. साथ ही ये भी कहा कि कांग्रेस ने कई बार बुरा दौर देखा है लेकिन हर बार पार्टी मजबूती के साथ वापस आई है और इस बार भी पार्टी मजबूती के साथ वापसी करेगी.
दरअसल बिहार में 70 सीटों पर चुनाव लड़ने के बावजूद कांग्रेस सिर्फ 19 सीट ही जीत सकी, जबकि पिछली बार उसने 27 सीटें जीती थीं. इसकी वजह पार्टी की खराब रणनीति और बीते 5 सालों में लोगों तक न पहुंच पाना बताया जा रहा है. सिबल ने एक इंटरव्यू में पार्टी की टॉप लीडरशिप पर सवाल उठाए और कहा कि बीते 6 सालों में एक बार भी पार्टी ने आत्मविश्लेशण नहीं किया है.