चेन्नई टेस्ट के हीरो रहे स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मैच के बाद बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने कौशल पर काम किया. बीसीसीआई चैनल पर कोहली के एक सवाल के जवाब में अश्विन ने बताया कि लॉकडाउन के समय ऐसा लग रहा था कि सब बंद हो गया है. मैं बिल्कुल खो जाऊंगा. ये सब तब ज्यादा होता है जब आप खेल के अन्य फॉर्मेट का हिस्सा नहीं होते हो. अश्विन ने बताया कि उन्होंने हार नहीं मानी और खुद को अंदर से मजबूत करने की कोशिश की. लाइव सेशन में अश्विन ने कहा कि मैं पहले जब विदेशी दौरे पर जाता था तो, दूसरों को गलत साबित करने की हताशा रहती थी. लेकिन इस बार का ऑस्ट्रेलियाई दौरा खुद को साबित करने वाला था कि मैं क्या करने में सक्षम हूं.