असम चुनाव को लेकर बीजेपी और उसके सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर समझौता हो चुका है. बुधवार को इसको लेकर हाईलेवल बैठक भी हुई थी. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा मौजूद थे. गुरुवार यानी आज इसकी औपचारिक घोषणा हो सकती है. असम में बीजेपी के साथ असम गण परिषद और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल मिलकर चुनाव लड़ेंगे. बता दें असम विधानसभा में 126 सीटें हैं, साल 2016 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को यहां 60 सीटों पर जीत मिली थी.