असम में अपनी खोई सत्ता को वापस लाने में जुटी कांग्रेस पार्टी जी तोड़ मेहनत में जुटी है. दो दिनों के असम दौरे पर गई कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राज्य में 5 गारंटी अभियान का वादा किया. प्रियंका ने कहा कि असम चुनाव राज्य की अस्मिता बचाने की लड़ाई से जुड़ा है. इस दौरान प्रियंका ने चाय बागानों में मजदूरों से भी मुलाकात की.
हेडर: कांग्रेस की '5 गारंटी'
सब हेडर: