टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) के मुक्केबाजी इवेंट में भारत (India) की लवलीना (Lovlina Borgohain) आज सुबह 11 बजे सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगी. इस मौके पर असम (Assam) के सभी विधायक (MLA) भी मैच देखेंगे. इसके लिए विधानसभा की कार्यवाही को 20 मिनट के लिए स्थगित किया जाएगा. प्रदेश के राज्य मंत्री पीजूस हजारिका (Pijush Hazarika) ने इसकी जानकारी दी. इसके अलावा खुद CM सरमा ने लवलीना के लिए मंगलवार रात गुवाहटी में मिट्टी के दिए भी जलाए. इस दौरान उनके साथ कई विधायक भी मौजूद थे.
बता दें कि लवलीना तुर्की की विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली से भिड़ेंगी. ये पहला मौका है जब दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के आमने सामने होंगे. बहरहाल, सेमीफाइनल में पहुंचते ही लवलीना ने विजेंदर सिंह और एम सी मैरीकॉम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अगर वो फाइनल में पहुंचती हैं तो वे ये मुकाम हासिल करने वाली पहली भारतीय बॉक्सर होंगी.
ये भी देखें: PV Sindhu के सम्मान में भव्य कार्यक्रम, खेल मंत्री Anurag Thakur ने सिंधु को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी