असम में आगामी विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने पांच अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन का ऐलान किया है. गुवाहाटी में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस, एआईयूडीएफ, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई (एमएल) और आंचलिक गण मोर्चा ने चुनाव में एकसाथ उतरने का फैसला किया. असम कांग्रेस के प्रेसिडेंट रिपुन बोरा ने कहा कि हमने अपने दरवाजे अन्य क्षेत्रीय पार्टियों के लिए भी खुले रखे हैं और वो साथ आना चाहें तो हम गुरेज नहीं करेंगे.