पांच चुनावी राज्यों को जीतने के लिए बीजेपी ने पूरा दम लगा रखा है. लेकिन इसी के मद्देनजर असम में एनडीए की सहयोगी रही बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट ने बीजेपी को करारा झटका दिया है. बोडोलैंड ने शनिवार को एनडीए से गठबंधन तोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया. इस दौरान पार्टी के अध्यक्ष हग्रामा मोहिलरी ने कहा कि- हम बीजेपी के साथ दोस्ती और गठबंधन नहीं निभा सकते हैं. इसलिए शांति, एकता और विकास के साथ राज्य में स्थायी सरकार देने के लिए बीपीएफ ने कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन के साथ जाने का फैसला किया है. बता दें कि असम की 126 सीटों वाली विधानसभा में बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के पास 12 सीटें हैं.