Assam-Mizoram Clash: असम-मिजोरम विवाद के बीच खबरें आ रही हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सलाह पर दोनों राज्यों के सीएम ने आपस में फोन पर बात की है. और पूरे मसले को बातचीत के जरिए सुलझाने पर सहमति जताई है.
दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की. इस दौरान शाह ने आपस में बातचीत के जरिए मामला सुलझाने को कहा. उन्होंने मिजोरम के लोगों से भी अपील की है कि स्थिति को किसी भी तरह बिगड़ने न दें.
उधर, गृह मंत्री के दखल के बाद मिजोरम सीएम ने ट्वीट कर कहा कि अमित शाह से फोन पर हुई बातचीत के बाद असम के साथ विवाद को वार्ता के जरिए सुलझाया जाएगा. मिजोरम सीएम ने अपने लोगों से अपील की वे विवाद को आगे बढ़ाने से बचें.
वहीं, असम सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने भी ट्वीट कर लिखा है कि सीमा विवाद को सिर्फ बातचीत के जरिए ही सुलझाया जा सकता है.
बता दें कि असम और मिजोरम के बीच बीते हफ्ते 26 जुलाई को सीमा विवाद इतना बढ़ गया कि गोलीबारी तक हो गई. इसमें असम पुलिस के 5 जवान मारे गए और एक आम नागरिक की भी मौत हो गई.