असम विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार से पहले बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुवाहाटी के कामख्या मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा अर्जना की. इस दौरान मीडियो से बात करते हुए उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि असम की जनता समझ गई है कि ‘जुमलों’ और प्रगति का आपस में कोई संबंध नहीं है. राहुल आगे बोले कि, कांग्रेस पार्टी ने जो राज्य की जनता को गारंटी दीं हैं, उन्हें पूरा करेगी. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि हम बीजेपी नहीं हैं, हमने छत्तीसगढ़, पंजाब, कर्नाटक में कहा था कि कर्जा माफ करेंगे और किया. बता दें कि असम में दूसरे चरण का मतदान एक अप्रैल को होगा.