भारतीय एथलीट शैली सिंह (Shaili Singh) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में लंबी कूद (Long jump) में सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीत लिया है. शैली 6.59 मीटर की दूरी तय कर फाइनल में दूसरे स्थान पर रहीं. वो सिर्फ 1 सेंटीमीटर से गोल्ड मेडल से चूक गईं.
PCB Chief: पीसीबी के अगले चेयरमैन बन सकते हैं रमीज राजा, ले सकते हैं एहसान मनी की जगह
शैली ने महिलाओं की लंबी कूद के फाइनल में पहले और दूसरे प्रयास में 6.34 मीटर की छलांग लगाई. इसके बाद तीसरे प्रयास में उन्होंने 6.59 मीटर की छलांग लगाई. स्वीडन की माजा असकाग ने 6.60 मीटर के साथ गोल्ड पर कब्जा जमाया और यूक्रेन की मारिया होरिलोवा 6.50 मीटर को कांस्य पदक मिला. बता दें कि नैरोबी में मौजूदा चैम्पियनशिप में भारत का यह तीसरा पदक रहा.