ATP Finals में दिग्गज टेनिस स्टार रोजर फेडरर (Roger Federer) के खास रिकॉर्ड की बराबरी करने से मशहूर सर्बियाई प्लेयर नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) सिर्फ 2 कदम दूर हैं.
जोकोविच सेमीफाइनल में एंट्री कर चुके हैं. अब बस उन्हें सेमीफाइनल और फाइनल की दो चुनौतियों को पार करना है. इसके बाद उनका नाम भी सबसे ज्यादा ATP Finals जीतने वालों की लिस्ट में टॉप पर ट्रेंड करेगा.
बता दें कि ATP फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट को रोजर फेडरर सबसे ज्यादा 6 बार फतेह कर चुके हैं. जबकि जोकोविच ने ये करिश्मा 5 बार किया है. उनके फैंस को इस खास जीत का बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें| इंडियन क्रिकेटर Smriti Mandhana ने Australia में मचाई 'तबाही', रचा ये नया इतिहास