अक्षय कुमार, धनुष, सारा अली खान (Sara Ali Khan) की अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' का पहला गाना 'चका चक' (Chaka Chak) रिलीज हो चुका है. इस गाने में सारा अली खान देसी अवतार में नजर आ रही हैं. उनका ये अंदाज फैंस को काफी पसंद कर रहे हैं. गाने में सारा बेपरवाह होकर डांस करते हुए जबकि धनुष किसी लड़की के साथ सगाई की रस्म निभाते नजर आ रहे हैं.
‘चका चक’ गाने को सारा और धनुष (Dhanush) पर फिल्माया गया है. इस गाने को म्यूजिक दिया है ए आर रहमान ने. जबकि इसे आवाज दी है श्रेया घोशाल ने और इरशाद कामिल ने इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं. बैकग्राउंड को देख कर लग रहा है इसे साउथ इंडियन लोगों के बीच फिल्माया गया है.
ये भी देखें : Varun Dhawan और Nora Fatehi ने किया 'हाय गर्मी' गाने पर डांस, वायरल हुआ वीडियो
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म में सारा अली खान रिंकू सूर्यवंशी का रोल निभा रही हैं. धनुष, सारा अली खान,और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म अतरंगी रे कोविड को देखते हुए ओटीटी पर रिलीज होगी. 24 दिसंबर 2021 को मूवी की स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर होगी.