आनंद एल राय (Anand L Rai) के निर्देशिन में बनी फिल्म 'अतंरगी रे' (Atrangi Re ) का नया गाना 'लिटिल लिटिल' (Little Little) रिलीज होते ही खूब धमाल मचा रहा है. गाने में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और धनुष (Dhanush) धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं. जबकि सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी दोनों के साथ ठुमके लगाते नजर आ रही हैं.
गाने का म्यूजिक और इसके बोल लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं. इस गाने का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है और गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं.
ये भी देखें :बेटे की ट्रेनिंग के लिए दुबई शिफ्ट हुए R Madhavan , बोले उसकी ट्रेनिंग मेरे करियर से ज्यादा जरूरी
इस फिल्म के तीन गानों को अभी तक रिलीज किया जा चुका है. सबसे पहले फिल्म का गाना 'चका चक', 'रेत जरा सी'और 'गर्दा' रिलीज किया गया था. जिन्हें फैंस का काफी प्यार मिला. फिल्म एमेजॉन प्राइम वीडियो पर 24 दिसंबर को रिलीज हो रही है.