एक्टर आर माधवन (R Madhavan ) अपनी पत्नी और बेटे वेदांत के साथ दुबई (Dubai ) में शिफ्ट हो गए हैं. वेदांत की ट्रेनिंग के लिए माधवन ने ये कदम उठाया है. माधवन ने एक इंटरव्यू में कहा कि कोरोना के डर की वजह से भारत में बड़े स्विमिंग पूल बंद हैं. इसलिए हमने दुबई शिफ्ट होने का प्लान किया ताकि 2026 ओलंपिक्स के लिए वो अपनी तैयारी कर सके. हम नहीं चाहते कि उसकी तैयारियों में कोई रुकावट आए.
उन्होंने कहा कि मुंबई में जो बड़े स्विंमिंग पूल हैं वे या तो कोरोना के कारण बंद हैं या फिर काफी दूर हैं. यहां दुबई में बड़े स्विमिंग पूल खुले हुए हैं और नजदीक भी हैं. इसलिए हमने यहां आने का फैसला किया. वेदांत ओलंपिक्स की तैयारी कर रहा है और सरिता और मैं उसके साथ हैं. उसने पूरी दुनिया में स्विंमिंग प्रतियोगिता जीतकर हमारा नाम रौशन किया है. एक्टर ने ये भी कहा कि उसका पेशा मेरे करियर से ज्यादा जरूरी.
आर माधवन के बेटे वेदांत एक बेहतरीन स्विमर हैं. वेदांत ने स्वमिंग में 7 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. हाल ही में उन्होंने 47वें जूनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप में 7 मेडल जीते थे. ये चैंपियनशिप बेंगलुरु में हुई थी. वेदांत ने इस चैंपियनशिप में चार सिल्वर मेडल और तीन ब्रोन्ज मेडल जीते थे. अब वेदांत आने वाले 2026 ओलंपिक में हिस्सा लेने की तैयारी में जुटे हैं.
ये भी देखें : Deepika Padukone की 'गहराइयां' का टीजर रिलीज, देखिए दीपिका का रोमांटिक अंदाज