सारा अली खान (Sara Ali Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और धनुष (Dhanush) की फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) का दूसरा गाना रेत जरा सी (Rait Zara Si) रिलीज हो गया है.
गाने की बात करें तो इसे अरिजीत सिंह और साषा तिरुपति ने गाया है, लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं और इसे कंपोज ए आर रहमान ने किया है.
'रेत जरा सी' गाने में सारा, धनुष से शादी के बाद उन्हें अपनी और अक्षय कुमार की लव स्टोरी सुनाती नजर आ रही हैं. साथ ही उन्हें याद करके रोती हुई भी दिख रही हैं. वो ये फैसला नहीं ले पा रही हैं कि धनुष और अक्षय में से वह किसे चुनें. जिसकी वजह से तीनों परेशान और दुखी नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Arshad Warsi को 25 साल बाद भी ढूंढना पड़ रहा है काम, बोले- इंडस्ट्री ऐसी ही है
इससे पहले फिल्म का एक और गाना 'चकाचक' रिलीज किया गया था. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. अब अरिजीत की आवाज में ये गाना लोगों का दिल जीत रहा है. फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) 24 दिसंबर को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी.