बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा कह दिया जिससे विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के रिलेशनशिप की खबरों को और हवा मिल गई है.
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान को कई एक्ट्रेस के नाम देकर पूछा गया कि इनमें से किसके साथ वो आशिकी करना चाहंगे और उन्हें कैसी डेट पर लेकर जाएंगे. सबसे पहला नाम जो आयुष्मान को दिया गया वो कैटरीना कैफ का था.
आयुष्मान ने कहा, यार देखो…मैं तो उनके जैसा डांस नहीं कर सकता. हां, लेकिन विक्की कौशल पंजाबी है न तो मुझे यकीन है कुछ पंजाबी कनेक्ट तो है. अब आयुष्मान का ये स्टेटमेंट काफी वायरल हो रहा है.
बता दें, विक्की और कैटरीना इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. खबर तो ये है कि दोनों अगले महीने शादी करने वाले हैं. हाालंकि दोनों ने इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है और ना ही दोनों ने एक-दूसरे के साथ अपना रिलेशनशिप कन्फर्म किया है.
वहीं बात करें आयुष्मान की तो एक्टर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' के प्रोमोशन में लगे हुए हैं. इस फिल्म में वो वाणी कपूर के साथ धमाल मचाते नजर आएंगे. ये फिल्म 10 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
ये भी देखें :Bigg Boss 15: Umar Riaz और Pratik Sehajpal के बीच धक्का-मुक्की, क्या होगा मेकर्स का रिएक्शन?