नंदीग्राम में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर हमले की कई बड़े विपक्षी नेताओं ने निंदा की है. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तो पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि जिम्मेदार लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. इसके अलावा, तृणमूल कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कहा गया कि ये पहली बार नहीं है जब ममता बनर्जी को चुप कराने की कोशिश की गई हो. फिलहाल, हादसे के बाद ममता बनर्जी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.