टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को रन मशीन कोहली को खौफ सताने लगा है, यही कारण है एरोन फिंच ने अपनी टीम को विराट से सतर्क रहने की सलाह दी है. फिंच ने कहा कि कोहली का सामना करते हुए मेजबान खिलाड़ियों को सही संतुलन बनाना होगा क्योंकि ज्यादा उकसाने पर विराट 'बेरहम' साबित हो सकते हैं. फिंच के मुताबकि कई मौके आएंगे जब ग्राउंड पर सिचुएशन टेंस रहेगी लेकिन ऐसे समय में टीम को बैलेंस को कायम करना होगा. बता दें कि 2018-19 में दोनों टीमों के बीच खेली गई सीरीज के दौरान कोहली और टिम पेन के बीच तीखी नोंकखोंक देखने को मिली थी.