ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय (Andrew Tye) ने भारत में विकराल होते कोरोना (Corona) संकट के बीच जारी IPL मैचों पर हैरानी जताई. टाय ने कहा कि मरीज अस्पतालों में दम तोड़ रहे हैं और IPL की फ्रेंचाइजियां पानी की तरह पैसा बहा रही हैं.
टाय ने पूछा कि ये फ्रेंचाइजी और कंपनियां लोगों के सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ने के बीच इतने पैसे कैसे खर्च कर रही हैं. टाय के मुताबिक IPL अगर इस मुश्किल दौर में लोगों के तनाव को कम करता है तो इसे जारी रखना चाहिए लेकिन मुझे पता है कि स्थिति सबके लिए एक जैसी नहीं है.