पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए घातक बताया है. हेडन के मुताबिक कंगारू गेंदबाजों को पुजारा से सावधान रहना होगा क्योंकि वे धीमे स्ट्राइक रेट के बावजूद भी लंबी पारी खेलते हैं. हेडन बोले कि विराट की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की पारी का दारोमदार पुजारा के कंधों पर होगा, ऐसे में उनके खिलाफ रणनीति बनानी होगी. हेडन ने कहा कि पिछले दौरे पर भी पुजारा ने कंसिस्टेंसी के साथ रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को काफी परेशान किया था और इस बार भी वे इसी काम को अंजाम देना चाहेंगे.