आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने भारतीय क्रिकेट टीम पर तंज कसा है. यह पूछने पर कि अगर वह भारतीय कोच रवि शास्त्री की जगह होते तो क्या करते? उन्होंने कहा कि मैं खुद काफी तनाव झेल चुका हूं. मेरी विरोधी टीम से सहानुभूति है और मुझे पता है कि उन्हें कैसा लग रहा होगा. लेकिन अगर भारतीय टीम अगर दबाव में है तो मैं खुश हूं. लैंगर के मुताबिक उनकी टीम विराट कोहली और मोहम्मद शमी की गैर मौजूदगी का फायदा उठाना चाहेगी जिससे नए कप्तान अजिंक्य रहाणे पर दबाव बनेगा.