कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण भारत में अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुए IPL टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भारत से मालदीव पहुंच गए हैं. यहां पहुंचे इस दल में खिलाड़ियों के अलावा कोच, कमेंटेटर और अन्य सपोर्टिंग स्टाफ भी शामिल हैं. ये दल अब मालदीव से पूरे एहतियात के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगा. दरअसल भारत में कोरोना की स्थिति को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत से लौटने वाले लोगों के लिए कड़ी पाबंदियों का ऐलान किया हुआ है. इससे पहले इस दल के वाया श्रीलंका भी ऑस्ट्रेलिया जाने के कयास लगाए जा रहे थे. वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों को मालदीव शिफ्ट किये जाने को लेकर BCCI का आभार जताया है.