IPL 2021 सस्पेंड होने के 27 दिन बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स (Australian Cricketers) अपने-अपने घर पहुंचे हैं. लंबे समय बाद परिवार से मिलने की खुशी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर (Emotional Pics) की. डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस समेत 38 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और स्टाफ IPL रद्द होने के बाद पहले मालदीव और फिर ऑस्ट्रेलिया में ही क्वारंटीन थे. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले पैट कमिंस की प्रेगनेंट गर्लफ्रेंड बेकी बॉस्टन 2 महीने बाद उनसे मिलकर रो पड़ीं. इसी तरह मैक्सवेल, वॉर्नर और कई खिलाड़ी भी अपने परिवार से मिलकर इमोशनल हो गए.
खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि वे पिछले 2 महीने से अपने परिवार वालों से नहीं मिले थे. फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 2-3 हफ्ते घर पर ही रहेंगे. इसके बाद टीम वेस्टइंडीज दौरे की तैयारी करेगी.