बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के विस्फोटक और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं. वे अपनी ग्रोइन इंजरी के चलते आखिरी दो वनडे भी नहीं खेले थे. जबकि टीम के ऑलराउंडर सीन अबॉट भी चोटिल हुए हैं. इससे टीम ऑस्ट्रेलिया अपने पहले टेस्ट में उतरे ओपनर्स जो बर्न्स और मैथ्यू वेड पर ही भरोसा करेगी.