एडिलेड टेस्ट जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने कहा कि पहला टेस्ट गंवाने के बाद भारत के लिए अब सीरीज में वापसी करना बहुत मुश्किल होगा. हैडिन के मुताबिक टीम इंडिया के पास पहला टेस्ट जीतने का शानदार मौका था. हैडिन बोले कि भारतीय गेंदबाजों को एडिलेड की परिस्थितियां रास आ रही थीं और वे टेस्ट जीत सकते थे लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होगा.