Tokyo Paralympics: टोक्यो पैरालंपिक्स में अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने 10 मीटर एयर राइफल के क्लास SH-1 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. इस उपलब्धि के साथ ही अवनि पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं. बेहद संघर्षपूर्ण सफर में अवनि के हार ना मानने वाले हौसले की ही बदौलत उन्होंने ये मुकाम हासिल किया. आइए एक नजर डालते हैं अवनि के गोल्ड मेडल तक के सफर पर...
ये भी देखें । Sumit Antil wins Gold: सुमित की जीत से जश्न में डूबा गांव, मां ने कहा- बेटे ने किया था मेडल का वादा
अवनि ने गोल्ड मेडल जीतकर जहां अपने मजबूत इरादों को दुनिया को दिखाया है वहीं विश्व पटल पर तिरंगे को भी लहराया. इससे पहले भी कई टूर्नामेंट में अवनि ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस के बूते कई पदक जीते हैं. अवनि लेखरा की इस शानदार परफॉर्मेंस पर पूरा देश उन्हें सलाम कर रहा है और उनके सुनहरे भविष्य की कामना कर रहा है.