Avi Barot Death: भारत के पूर्व अंडर-19 कप्तान और सौराष्ट्र की 2019-20 सीजन में रणजी ट्रॉफी (Ranaji trophy) जीतने वाली टीम के सदस्य अवि बरोट का हार्ट अटैक (Heart attack) से निधन हो गया. अवि बरोट 29 साल के थे. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसीएशन (Saurashtra Cricket Association) ने बरोट के आकस्मिक निधन पर शोक जताया है. इस युवा क्रिकेटर के निधन से पूरा क्रिकेट जगत सदमे में है. अवि बरोट सौराष्ट्र के अलावा हरियाणा और गुजरात के लिए भी क्रिकेट खेल चुके थे.
बरोट 2011 में भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान थे और इस साल के शुरू में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में गोवा के खिलाफ महज 53 गेंद में 122 रन की शानदार पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: BCCI: Rahul Dravid टीम इंडिया का कोच बनने के लिए तैयार! 2023 तक का मिल सकता है कॉन्ट्रैक्ट
बता दें कि अवि बरोट एक बल्लेबाज-विकेटकीपर थे, जो ऑफब्रेक बॉलिंग भी करते थे. अवि ने कुल 38 फर्स्टक्लास मैच खेले, जिसमें 1547 रन बनाए. वहीं करीब 38 लिस्ट ए मैच में 1030 रन बनाए. सिर्फ 20 T-20 मैच में 717 रन बनाए.