कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से भारतीय स्पिनर्स के नाम रहा. पिच से मिल रही मदद का अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने जमकर फायदा उठाया और न्यूजीलैंड की पहली पारी को 296 रनों पर समेटा. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में शुभमन गिल का विकेट गंवाकर 14 रन बना लिए हैं. पुजारा 9 और मयंक 4 रन बनाकर नाबाद लौटे.
T-10 लीग में तूफानी अर्धशतक ठोक बोले क्रिस गेल, आजकल के ओपनर्स कर रहे हैं टी20 का मजा किरकिरा
इससे पहलेअक्षर के आगे कीवी बल्लेबाजों की एक नहीं चली और भारतीय स्पिनर ने पांच विकेट झटके. इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले अक्षर ने अपने चौथे मैच में पांचवीं बार एक पारी में पांच विकेट झटके. वहीं, अश्विन ने भी तीन कीवी बल्लेबाजों को चलता किया। न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लाथम ने 95 और विल यंग ने 89 रनों की पारी खेली. भारत की कुल बढ़त 63 रनों की हो चुकी है.