'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के अपकमिंग एपिसोड में फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' (Chandigarh Kare Aashiqui) की टीम नजर आने वाली है. हाल ही में रिलीज किए गए शो के एक प्रोमो वीडियो में फिल्म के एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और डायरेक्टर अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) नजर आए.
तीनों ने शो के सेट पर जमकर मस्ती धमाल किया. वहीं वाणी कपूर ने होस्ट कपिल शर्मा और साथी एक्टर आयुष्मान खुराना को एक मजेदार टंग ट्विस्टर टास्क दिया. जिसको करने में दोनों ही पूरा करने में नाकाम नजर आए.
बता दें 'चंडीगढ़ करे आशिकी' एक रोमांस ड्रामा फिल्म है जिसमें आयुषमान मनु नाम के युवक का किरदार निभा रहे हैं, जो जिम चलाता है. उसे जिम में जुंबा क्लास कराने वाली वाणी कपूर से प्यार हो जाता है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट उस समय आता है जब उसे पता चलता है कि वाणी ट्रांस वूमन है. ये फिल्म 10 दिसंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है. ये फिल्म 10 दिसंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है.
ये भी देखें : KBC: Amitabh Bachchan की शिकायत करतीं नजर आईं जया बच्चन, कहा झूठ बोलते हुए...