सलमान खान के शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss ) का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें उमर रियाज(Umar Riaz) और प्रतीक सहजपाल(Pratik Sehajpal) के बीच जमकर झगड़ा देखने को मिल रहा है. विशाल कोटियन बीच में आकर दोनों को अलग करते हैं लेकिन दोनों ही नहीं संभलते हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में प्रतीक अपना आपा खो बैठेंगे और उमर को जोरदार धक्का मारेंगे.
इस नए प्रोमो में दिखाया गया है कि प्रतीक के उकसाने पर उमर आगबबूला होकर प्रतीक पर भड़कने लगते हैं. लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि नौबत धक्का मुक्की पर आ जाती है. अब सवाल ये उठता है कि क्या इस बार प्रतीक को लेकर मेकर्स कोई कड़ा एक्शन लेंगे?
प्रतीक सहजपाल का नाम इस वक्त बिग बॉस 15 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शुमार है. बात की जाए उमर रियाज की तो इस वक्त वो बॉटम 6 में हैं.
वहीं बिग बॉस का एक और प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें घर वालों पर एलिमिनेशन की तलवार लटकती दिख रही है. एलिमिनेशन टास्क में जो टॉप 5 कंटेस्टेंट हैं वह बॉटम 6 में से किसी एक को घर से बाहर करेंगे.
ये भी देखें : Kangana Ranaut के खिलाफ मुंबई में FIR, मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर कही ये बात